प्रतिक्रमण कैसे करे?
प्रतिक्रमण कैसे करते हैं? हमारे द्वारा जिस व्यक्ति को दुःख हुआ है, उस व्यक्ति के शुद्धात्मा को प्रार्थना कर के क्षमा मांगते हैं|
अक्रम विज्ञान, एक ऐसा आध्यात्मिक विज्ञान है जो व्यवहार में उपयोगी है और मोक्ष प्राप्ति के लिए एक ‘शार्टकट’ रास्ता है।
अधिक पढ़ें“यदि खुद के स्वरूप को पहचान लिया तो फिर वह, खुद ही परमात्मा है |”
~ परम पूज्य दादा भगवान
दादा भगवान फाउन्डेशन प्रचार करता हैं, अक्रम विज्ञान के आध्यात्मिक विज्ञान का – आत्मसाक्षात्कार के विज्ञान का। जो परम पूज्य दादा भगवान द्वारा बताया गया है।
अधिक पढ़ेंअहमदाबाद से २० की.मी. की दूरी पर सीमंधर सिटी, एक आध्यात्मिक प्रगति की जगह है| जो "एक स्वच्छ, हरा और पवित्र शहर" जाना जाता है|
अधिक पढ़ेंअक्रम विज्ञानी, परम पूज्य दादा भगवान, द्वारा प्रेरित एक अनोखा निष्पक्षपाति त्रिमंदिर।
क्या जीवन में से ईर्ष्या, संदेह, क्रोध, घृणा और अभाव को सफलतापूर्वक दूर करने का कोई तरीका है?
अपने जीवन में से टकराव को कैसे दूर कर सकते हैं? अपने परिवार, दोस्तों और सहकर्मियों के साथ शांतिपूर्ण जीवन कैसे बिताएँ? हम अपने आपको या औरों को दुःख देने से कैसे बच सकते हैं?
क्या चोरी और दूसरों की मज़ाक उड़ाने की बुरी आदतों पर काबू पाने का कोई वैज्ञानिक तरीक़ा है?
किसी भी प्रकार के आपसी संबंध में आनेवाली सभी परेशानियों से लड़ने के लिए परम पूज्य दादाश्री ने प्रतिक्रमण का हथियार दिया है, प्रतिक्रमण का इतना प्रभाव पड़ता है कि अगर आप सिर्फ एक घंटा किसी व्यक्ति के प्रतिक्रमण करे, चाहे वह व्यक्ति वहाँ उपस्थित है या नहीं, तो उस व्यक्ति में ज़बरदस्त परिवर्तन हो जाता है। प्रतिक्रमण से आपके प्रति उसकी दुश्मनी कम हो जाएगी और आपको भीतर से भी हल्का मेहसूस होगा।
जीवन की हर एक परिस्थिति में आप प्रतिक्रमण करके मन की शांति का अनुभव कर सकते हैं।
subscribe your email for our latest news and events