यह संदेश बहुत से ऐतिहासिक सितारों का है, जैसे अब्राहम लिंकन और हेलन केलर जो अपने प्रयासों में इन दो गुरुकिल्लियों द्वारा सफल हुए| अब्राहम लिंकन ने ज़्यादातर पढ़ाई अपनेआप ही की थी लेकिन फिर भी उन्होंने यूनाइटेड स्टेट्स के १६ वें राष्ट्रपति का पद संभाला| उन्होंने गुलामी को समाप्त करके एक नई सरकार बनाई| इसी प्रकार हेलन केलर ऐसी प्रथम व्यक्ति (महिला) थीं जिन्होंने अंधे-बहरे होने के बावजूद बेचलर ऑफ़ आर्ट्स की डिग्री प्राप्त की| उन्होंने समाज के अन्य विकलांग लोगों की मदद में अपना सारा जीवन समर्पित कर दिया| हालांकि वह, ‘अमेरिकन फाउन्डेशन फॉर द ब्लाईड’ की संस्थापक भी थीं|
बहुत से व्यक्ति हैं जो संतुलित रवैया रखकर विफलता को पहचान पाए और इस तरह सफलता की तरफ तरफ बढे कि फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा
फिर आप क्यों पीछे रहें? क्यों न अगले निर्धारित आत्मज्ञान के कार्यक्रम में हिस्सा लें|