परम पूज्य दादाश्री कहते है कि “इस आत्मज्ञान की प्राप्ति के बाद, मुझे कभी विषय का विचार तक नहीं आया !“ तभी तो ऐसे विषय रोग को उखाड़कर खत्म कर देने वाली वाणी निकली है !
लेकिन ब्रह्मचर्य और आत्मसाक्षात्कार का आपस में क्या संबंध है?
दोनों में परस्पर गहरा संबंध है । ब्रह्मचर्य के बिना आत्मा के अनुभव का पता ही नहीं चलता । यह जो सुख महसूस हो रहा है , वह आत्मा का है या पुद्गल का, वह पता ही नहीं चलता न । जिसे इसी देह में आत्मा का स्पष्ट और विशेष (स्पष्ट वेदन) अनुभव करना हो, तो उसे विशुद्ध ब्रह्मचर्य पालन के बिना उसकी प्राप्ति संभव ही नहीं है । जब तक ऐसी सूक्ष्मातिसूक्ष्म “रोंग बिलीफ” है कि विषय में सुख है , तब तक विषय के परमाणु संपूर्ण रूप से निर्जरित नहीं होंगे । जब तक वह रोंग बिलीफ संपूर्ण सर्वांग रूप से खत्म न हो जाये, तब तक अति-अति सूक्ष्म जागृति रखनी चाहिए ।
ब्रह्मचर्य आत्मसुख प्राप्ति में कैसे मदद करता है ? बहुत मदद करता है । अब्रह्मचर्य से देहबल, मनोबल, बुद्धिबल और अहंकारबल सब कुछ खत्म हो जाता है ! जबकि ब्रह्मचर्य से संपूर्ण अंतः करण मजबूत और सुदृढ़ हो जाता है ।
आत्मसुख चखने के बाद विषय सुख फीके लगते है । जलेबी (भारतीय मिठाई) खाने के बाद चाय कैसे लगती है ? जिस तरह जलेबी खाने के बाद चाय फीकी लगती है, उसी तरह आत्मा ज्ञान की प्राप्ति के बाद जो आत्मसुख की अनुभूति होती है, वह विषयसुख से कहीं अधिक है ।
यह देह जो है, रेशमी चादर से लिपटा हांड मांस ही है न ? बुद्धि बाहर की सुंदरता ही दिखाती है , जबकि ज्ञान आरपार सीधा ही देखता है । इस आरपार दृष्टि को विकसित करने के लिए परम पूज्य दादाश्री ने ‘थ्री विज़न’ का अद्भुत हथियार दिया है । अक्रम विज्ञान के द्वारा, आध्यात्मिक जीवन जीना और विषय विकार के बीज से पूरी तरह मुक्त होना संभव है । अंदर विषय रूचि का बीज पड़ा हुआ है , वह धीरे धीरे पकड़ में आता है और उससे छूटा जा सकता है । जिसे एक अवतारी होकर मोक्ष में जाना है, उसे अब्रह्मचर्य से मुक्त होना पड़ेगा ।
नासमझी से अब्रह्मचर्य टिका हुआ है । ज्ञानी की समझ से समझ लेने पर वह रुक जाता है । ज्ञानी पुरुष संपूर्ण निर्विषयी हो चुके होते है, इसलिए उनमे जबरदस्त वचनबल प्रगट हो चुका होता है , जो विषय का विरेचन करवा देता है ।
परम पूज्य दादाश्री के पास संसार को देखने के लिए तत्त्व दृष्टि है, जिससे वे देह और आत्मा अलग-अलग है, ऐसा देख पाते है । देह विनाशी है इसलिए देह के अंगों के प्रति आकर्षित होने से , उनमें सुख मानने से अंत में तो दुःख ही मिलेगा । वे इस तरीके से समझ देते है कि बुद्धिजीवी भी उसे सहर्ष स्वीकार कर ले ।
अगर पुरुषार्थ करके समझ से, ज्ञान (आत्मज्ञान) से , भीतर के विकारी भावों को खत्म किया जाये तो अब्रह्मचर्य से मुक्त हो सकते है ।
१) वैज्ञानिको और लौकिक तौर पर ऐसा प्रचलित है कि वीर्य स्वभाव से अधोगामी होता है । यह सच है, लेकिन यह अज्ञानता के कारण होता है । ज्ञान में इतनी शक्ति है जिससे वीर्य उर्ध्वगामी बनता है । जहां ज्ञान है वहां विकारी भाव ही नहीं है ।
२ ) ब्रह्मचर्य पुद्गलसार है और आत्मा आध्यात्मिक सार है | और यह दोनो समन्वय हो गया तो उस व्यक्ति का मोक्ष प्राप्त करना निश्चित है।
३) ब्रह्मचर्य के बिना आत्मा प्राप्त करना असंभव है ।
४) आत्मज्ञान द्वारा अविनाशी सुख की प्राप्ति होती है । फिर भी, इस ज्ञान के बाद विकारी भाव तुरंत नहीं चले जाते । वह धीरे धीरे छूटते जाते है । विषय में कितनी गंदगी और जोखिम है, इसपर विचार करना चाहिए |
५) यदि ज्ञान की मदद से, पाँच साल तक ब्रह्मचर्य का पालन किया जाए तो जबरदस्त शक्तियां प्रकट होंगी ! देह भी सुदृढ़ होता जायेगा और पूरी जिंदगी कोई रोग नहीं होगा ।
Q. ब्रह्मचारी के विशिष्ट गुण क्या हैं?
A. एक ब्रह्मचारी होने के लिए सिर्फ ब्रह्मचर्य का व्रत लेना ही काफी नहीं है। ब्रह्मचारी होने का अर्थ... Read More
Q. ब्रह्मचर्य का क्या महत्व है?
A. आध्यात्मिक पथ पर ब्रह्मचर्य प्रगति के लिए एक महान और सबसे शुद्ध साधन है । अब्रह्मचर्य की स्थिति... Read More
A. जब भी हम खतरे की बात सुनते है, हम सभी स्वयं सतर्क हो जाते है और हम खुद अपने आप को और अपने परिवार... Read More
Q. स्वप्नदोष क्या है? स्वप्नदोष किस कारण से होता है ? स्वप्नदोष को कैसे रोक सकते है ?
A. स्वप्नदोष दोष होने के मुख्य दो कारण है। विषय आकर्षण - इससे वीर्य का लीकेज सूक्ष्म में ही शरीर... Read More
Q. अध्यात्म में वीर्य क्या है? वीर्य शक्ति के उर्ध्वगमन से अध्यात्म में क्या मदद हो सकती है ?
A. लोकसार मोक्ष है और पुद्गलसार वीर्य है। संसार की सभी चीजें स्वभाविक रुप से अधोगामी है। यदि निश्चय कर... Read More
Q. स्त्री और पुरुष के बीच के आकर्षण का क्या विज्ञान है?
A. स्त्री और परुष के बीच का आकर्षण परमाणुओं के हिसाब के कारण होता है । निदर्शन : स्त्री और पुरुष के... Read More
A. ब्रह्मचर्य पालन और उसकी निरंतर जागृति के लिए आहार का बहुत महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता है। हम जो आहार... Read More
Q. ब्रह्मचर्य का पालन करने में मन की क्या भूमिका है?
A. मन विरोधाभासी है । यह आपको दोनों तरह के विचार दिखायेगा ब्रह्मचर्य का पालन करना और आपको विवाह करने... Read More
Q. सती किसे कहते हैं? सती की सही परिभाषा क्या है?
A. सती एक ऐसी स्त्री है जो इतनी पवित्र है कि उसे कभी भी अपने पति के अलावा अन्य पुरुषों के बारे में कोई... Read More
Q. ब्रह्मचर्य व्रत के बारे में क्या तथ्य है?
A. विषय ऐसी वस्तु है न कि अकेले ज्ञानी पुरुष की आज्ञा से ही परिवर्तन होता है। फिर भी यह व्रत सभी को... Read More
subscribe your email for our latest news and events