Related Questions

आदर्श व्यापार क्या है और इसकी सीमा क्या होनी चाहिए ?

दादाश्री : व्यापार कौन-सा अच्छा कि जिसमें हिंसा न समाती हो, किसी को अपने व्यापार से दुःख न हो। यह तो किराने का व्यापार हो तो एक सेर में से थोड़ा निकाल लेते हैं। आजकल तो मिलावट करना सीखे हैं। उसमें भी खाने की वस्तुओं में मिलावट करे तो जानवर में, चौपयों में जाएगा। चार पैरवाला हो जाए, फिर गिरे तो नहीं न? व्यापार में धर्म रखना, नहीं तो अधर्म प्रवेश कर जाएगा।

प्रश्नकर्ता : अब व्यापार कितना बढ़ाना चाहिए?

दादाश्री : व्यापार इतना करना कि आराम से नींद आए, हम जब उसे धकेलना चाहें तब वह धकेला जा सके, ऐसा होना चाहिए। जो आती नहीं हो, उस उपाधी को बुलाना नहीं चाहिए।

ब्याज लेने में आपत्ति?

प्रश्नकर्ता : शास्त्रों में ब्याज लेने का निषेध नहीं है न?

दादाश्री : हमारे शास्त्रों ने ब्याज पर आपत्ति नहीं उठाई है, परन्तु सूदखोर हो गया तो नुकसानदायक है। सामनेवाले को दुःख न हो तब तक ब्याज लेने में परेशानी नहीं है।

कि़फायत,तो'नोबल'रखनी

घर में कि़फायत कैसी चाहिए? बाहर खराब न दिखे, ऐसी मितव्ययता होनी चाहिए। कि़फायत रसोई में घुसनी नहीं चाहिए, उदार कि़फायत होनी चाहिए। रसोई में कि़फायत घुसे तो मन बिगड़ जाता है, कोई मेहमान आए तो भी मन बिगड़ जाता है कि चावल खर्च हो जाएँगे! कोई बहुत उड़ाऊ हो तो उसे हम कहें कि 'नोबल' कि़फायत करो।

Related Questions
  1. वास्तव में दुःख क्या है?
  2. बच्चों को कैसे सँभालें?
  3. शब्दों से बच्चों को दुःख होता है, तो बच्चों के साथ कैसे व्यवहार करें?
  4. बच्चों को उनकी गलतियाँ सुधारने के लिए कैसे डाँटना-डपटना चाहिए?
  5. मेरा बीवी के साथ बहुत ज़ोरदार झगड़ा हो गया है- इसमें किसकी गलती है?
  6. सामनेवाला झगड़ा करने आए, तब मुझे क्या करना चाहिए?
  7. पुरुष और स्त्री के बीच होनेवाले झगड़ों का अंतिम समाधान क्या है?
  8. टकराव कैसे हल कर सकते हैं?
  9. टेढ़ी पत्नी/पति के साथ कैसा व्यवहार करें?
  10. टकराव को हल करने में ‘सही इरादे’ का क्या महत्व है?
  11. जीवन का ध्येय क्या होना चाहिए
  12. आदर्श व्यापार क्या है और इसकी सीमा क्या होनी चाहिए ?
  13. व्यापार के खतरों को ध्यान में रखें, लेकिन डर ना रखें।
  14. आज यदि कोई व्यक्ति ईमानदारी से बिज़नेस करना चाहे तो बिज़नेस में नुकसान होता है, ऐसा क्यों ?
  15. मुझे अपने बिज़नेस को लेकर बहुत चिंता होती है। यह चिंता कैसे बंद हो ?
  16. कोई ग्राहक नहीं है, कोई बिज़नेस नहीं है, मैं क्या करूँ ?
  17. हमारे पास बहुत सारा पैसा है, लेकिन घर में शांति नहीं है ?
  18. उधार चुकाने की शुद्ध भावना रखें।
  19. सत्ता का दुरुपयोग कितना खतरनाक है ?
  20. अपने मातहत का रक्षण क्यों करना चाहिए ?
×
Share on