टकराव क्या है यह समझने से पहले, हमको नीचे दी गई की परिस्थितियों के बारे में विचार करना है:
उपरोक्त सभी परिस्थितियों में , “क्यों आपको ही रास्ते से हटना पड़ा ?”
जरूर! आप जवाब देंगे ," अपनी भलाई के लिए, यदि मै टकराता हूँ तो मुझे ही चोट लगेगी।
इसलिए जब आपको लगता है कि आपके बोलने से , करने से व सोचने से समस्या खड़ी होगी , वही टकराव (संघर्ष) है। जब आप जानते हुए भी रास्ते से हटते नहीं , वही संघर्ष है।
राजा भी संकरी गली से जा रहा हो, तो वो भी आवेश में आए हुए बैल को रास्ता देगा। क्या वह बैल को कह सकता है , "मेरे रास्ते से हट जाओ " मै राजा हूँ। इस तरह की अनिवार्य रूप से चोट के घटनाओं में राजाओं का राजा (महाराजा) भी बैल को रास्ता देगा , क्योंकि उसका लक्ष्य बैल के टकराव से घायल होने से बचना है।
इस संसार में कुछ लोग चट्टान, कुछ लोग बैल जैसे, कुछ साँप , तो कुछ लोग खम्बा की तरह और कुछ लोग सीधे साधे इंसान है। उनमे से किसी के साथ भी टकराव नहीं करना है , बल्कि अपना रास्ता ढूंढ़ना है।
हमारा लक्ष्य अंधेरे में टॉर्च की रोशनी की तरह बनना है। प्रकाश सभी जगह जाता है बिना किसी टकराव के , लेकिन एक छड़ी हिलते हुए प्रत्येक चीज में टकराती है।
टकराव होने के तीन प्रकार है:
शारीरिक टकराव :
शारीरिक क्लेश में अपना काम निकालने के लिए शरीर के द्वारा आक्रमण किये जाते है। जैसे हाथापाई, मारामारी, मुक्का मरना, थप्पड़ मरना इत्यादि।
शाब्दिक (वाणी) टकराव :
जब आप अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करते हैं, बहस करते हैं, दूसरों का अपमान करते हैं, चिल्लाते हैं, नकारात्मक शब्दों का उपयोग कर दूसरों को दुःख पहुंचाते है , शिकायत करते हैं, किसी की गलतियों को बताना, लोगों की पीठ के पीछे निंदा करते हैं और जब आप पर कोई आरोप लगाता है, वह सभी शाब्दिक टकराव (संघर्ष) के प्रकार है।
मानसिक टकराव:
मानसिक टकराव में किसी भी प्रकार की अंतरदाह, बेचैनी, अशांति, अंतरदाह का अनुभव होता है । जब आप किसी और के दृष्टिकोण को समझने से इनकार करते हैं, दूसरों के बारे में बुरा सोचते हैं, वह मानसिक संघर्ष हैं। मानसिक संघर्ष बाहर से दिखाई नहीं देते, लेकिन वे हमारे अंदर होते हैं। जब हम सामने वाले को देखते है और हमारे भीतर उनके लिए नकारात्मक भावनाएं पैदा हो होती हैं, तब मानसिक संघर्ष उत्पन्न होता है। उस व्यक्ति के लिए नकारात्मक अभिप्राय के परिणाम स्वरूप हमारे अंदर उनके लिए नकारात्मक भावनाएँ आती है, परिणामस्वरूप उनके लिए नकारात्मक स्पंदन उत्पन्न होते हैं।
Q. टकराव होने के क्या कारण है?
A. टकराव होना हमारे दैनिक जीवन का हिस्सा है , परंतु उससे छुटकारा कैसे मिलेगा ? यदि हमें पता चले टकराव... Read More
Q. टकराव होने के परिणाम क्या है?
A. यदि हमें टकराव से होने वाले परिणामों की जानकारी है तो हम उससे होने वाले नुकसान को समझ जाएंगे और... Read More
Q. टकराव टालो – क्या इसका अर्थ सहन करना है?
A. टकराव टालने के प्रयत्न में, बहुत से लोग भूल करते हैं और टालने के सही अर्थ को सहन करना समझ लेते हैं।... Read More
Q. क्या मौन रहना, टकराव टालने के लिए अच्छा है ?
A. जीवन में कई बार ऐसा समय आता है , जब टकराव खड़े होते हैं और हमें यह मालूम नहीं होता है कि उनसे कैसे... Read More
Q. यदि कोई हमसे झगड़ा करने आये तो ऐसी परिस्थिति में हम टकराव से कैसे बचें
A. अगर कोई हमारे साथ टकराव करने आये तब ऐसी परिस्थिति में हम टकराव से कैसे बच सकते हैं? मान लो एक... Read More
Q. जब कोई आपका अपमान करे तब टकराव को कैसे टालें?
A. यदि किसी ने आपके बारे में एक बार भी अपशब्द बोला हो तो आप अपने आप से यह पूछ सकते हो कि वह ऐसा क्यों... Read More
Q. अपने परिवार के साथ झगड़े को किस प्रकार टालें?
A. आपको अपने परिवार वालों के साथ कभी भी झगड़ा नही करना चाहिए। जो लोग आपसे बहुत प्रेम करते हैं या जिनसे... Read More
Q. क्लेश रहित जीवन किस प्रकार जियें।
A. आप प्रतिदिन अपने जीवन में अवश्य ही बहुत सारे टकरावों का सामना करते होंगे।, उदाहरण के तौर पर जब... Read More
Q. क्लेश निवारण हेतु सर्वश्रेष्ठ उपाय
A. जीवन में टकराव के प्रसंगों का हल कैसे निकाला जाए उसके लिए बहुत से समाधान है हालांकि प्रतिक्रमण रूपी... Read More
subscribe your email for our latest news and events