जब आपको पता चलता है कि आपका जीवनसाथी आपको धोखा दे रहा है, तब ऐसी स्तिथि में शंकित और चिंतित हो जाना आम बात है ।"यह संभावना है कि मेरा जीवनसाथी मुझे धोखा दे रहा है" सबसे पहले संदेह होता है और यदि आप इस संदेह को बिना किसी सबूत के पनाह देते हैं, तो यह निश्चित रूप से आपके रिश्ते को हमेशा के लिए खत्म कर देगा । इसी लिए यहाँ महत्वपूर्ण चाबी यह है की इस संदेह से हम किसी प्रभावी तरीके से मुक्त हो जाए । संदेह सूक्ष्म है, जिसका सकल रूप आपके मन में अपने साथी के बारे में उठने वाले निम्नलिखित प्रश्न में स्पष्ट हो जाते है:
इन सवालों के उठने पर आपको कैसा महसूस होता है? क्या यह आपको महसूस कराते हैं कि मेरी पत्नी मुझे धोखा दे रही है या मेरे पति मुझे धोखा दे रहे हैं? क्या आप बेचैनी और घबराहट महसूस करते हैं? क्या यह आपको अपने रिश्ते की बुनियाद पर सवाल खड़ा कराते हैं?
वास्तव में, आपके पति या पत्नी आपसे धोखा कर रहे हैं, इस संदेह को पनाह देना यानि उस नींव में दरार पैदा करना है जिस पर आपका रिश्ता बना है । और यदि आप इन विचारों को, एक पल के लिए भी स्थान देते है तो आप इनमें ऐसे फसेंगे की फिर उनसे प्रभावित हुवे बिना बाहर निकलने की संभावना नहीं के बराबर हो जाएगी । यही कारण है कि जब तक संभव हो तो ऐसे विचारों से दुर ही रहे ।
तो इस तरह के विचारों पर काबू पाना, अपना दिमाग शांत रखना और बेवफाई पर काबू पाने का सबसे अच्छा तरीका क्या है?
सबसे पहले, इस तरह के विचारों को मन में आने न दें । कहते हैं न ‘निवारण इलाज से बेहतर है ।' यदि आप किसी रिश्ते में हैं, तो आपको अपने साथी पर संदेह न करके उन पर भरोसा करना होगा । आखिरकार, ‘विश्वास हर रिश्ते की नींव है ।‘
आइए हम गहराई से एक नज़र संदेह और किस प्रकार वह उत्पन्न होता हैं इसपर डालें, ताकि आप समझ सकें कि उत्पन्न होने से पहले ही इसका निरावरण कैसे करे :
जहाँ अत्यधिक लगाव होता है, वहाँ अत्यधिक संदेह पैदा होता है । और फिर संदेह का यह कीड़ा आपको अंदर से घेर लेता है । जब दूसरी व्यक्ति की बातचीत या आचरण, आपकी अपेक्षा से थोड़ा सा भी भिन्न होता है, तब संदेह के विचार उत्पन्न होने लगता हैं । जब हमारा मन इस अनुरूप को समज नहीं पाता, तो हमें संदेह होने लगता है । "ऐसा क्यों है ?," क्या मेरा जीवनसाथी मुझे धोखा दे रहा है? "
यदि आपका साथी देर से घर आता है, तो उसे समझाएँ और उसको आप ऐसा क्यों सोचते हैं कारण बताएँ, लेकिन संदेह न करें । संदेह समस्या को पोषण देता है । हाँ, आप उन्हें सावधान किजिए, पर संदेह नहीं करें ।
संदेह और भय कौज़ और इफेक्ट जैसे है । संदेह का बिज पूरा जंगल खड़ा कर देता है । संदेह के विचार को जरा देर के लिए स्थान दो, तो वह सामने वाले व्यक्ति तक पहोंच कर बढ़ जाते हैं । इसलिए पैदा होते ही इन्हें खत्म करना अच्छा है ।
क्या आपको संदेह है, क्योंकि आपने कुछ देखा है? और अगर ऐसा है, तो क्या यही चीज़ आपके देखने से पहले नहीं चल रही होगी? लोग चोरी करते हुए पकडे जाने वाले व्यक्ति को चोर कहते है । लेकिन जो पकड़े नहीं जाते वे भीतर के चोर होते हैं, हैं न? जो कभी-कभार चोरी करते हैं वे पकड़े जाते हैं । क्योंकि वे पकड़े जाते हैं, लोग उन्हें चोर कहते हैं । लेकिन असली चोर वह है, जो पकड़ा नहीं गया, लेकिन यह दुनिया ऐसी ही है ।
अगर आप अपने पार्टनर को ऐसी स्थिति में पाते है जो आपके लिए समझौते की स्थिति तब आप तुरंत प्रतिक्रिया न दें । एक कदम पीछे हटकर, खुद को इससे बहार निकाले । जो आपने देखा उसके लिए अपने आप को सोचने का समय दें, इससे पहले की आप कुछ ऐसा करे जिससे अधिक नुकसान कर बेठे ।
आपको यह मुश्किल लग सकता है, लेकिन आपको राहत मिलेगी । संदेह को पीछे छोडकर आगे बढ़े और शांती से अपने जीवनसाथी से बात करे कि आगे क्या करना है । क्या उन्हें अपने किए पर पछतावा है? या अब इस समजोते से भरे संबंध को खत्म करने का समय आ गया है? यदि आप उन्हें दूसरा मौका देते हैं, तो आपको सभी संदेह भुलाने होंगे, अन्यथा वे अधिक नुकसान करेंगे । अगर आप इस समजोते से भरे रिश्ते को खत्म करने का निर्णय लेते है तो आप को इसे सुखद और मैत्रीपूर्ण तरह से करे । क्योंकि आपके साथी ने आपको धोखा दिया है इस बात पर क्रोधित और परेशान होना, आपके दर्द को बढ़ाएगा जो अंतहीन होगा ।
Q. चिंता क्या है? चिंता करने का मतलब (कारण)क्या है?
A. वास्तव में चिंता करने का क्या मतलब है? चिंता क्या है? आइए, कुछ विचारों को ध्यान में रखते हुए उसी का... Read More
Q. चिंता क्यों ज्यादातर लोगो की बड़ी समस्या है ? चिंता और परेशानी के कारण क्या है ?
A. हम सभी अपने जीवन में चिंताओं से जूझते रहे हैं। ऐसा समय आता है, जब हम दूसरों से ज्यादा चिंता करते... Read More
A. प्रश्नकर्ता : टेन्शन यानी क्या? चिंता तो समझ में आ गयी, अब टेन्शन की व्याख्या बताइए कि टेन्शन किसे... Read More
Q. क्या मैं चिंता रहित रहकर व्यापार कर सकता हूँ?
A. प्रश्नकर्ता : धंधे की चिंता होती है, बहुत अड़चनें आती है। दादाश्री : चिंता होने लगे तो समझना कि... Read More
Q. चिंता करना क्यों बंद करे? तनाव और चिंता के क्या प्रभाव है?
A. हम चिंता करते है क्योंकि हम किसी स्थिति के केवल सकारात्मक परिणाम को स्वीकार कर सकते है। इसके विपरित... Read More
Q. किन प्रभावी तरीकों से चिंता करना रोक कर जीना शुरू किया जाये? चिंता कैसे न करें ?
A. क्या आप अपनी नौकरी, पैसे, स्वास्थ्य, बच्चे, वृद्ध-माता-पिता जैसे विभिन्न मुद्दों से चिंतित हैं, और... Read More
Q. क्या मुझे भविष्य की चिंता करनी चाहिए ?
A. क्या आप भविष्य के बारे में चिंतित हैं? हम उन परिस्थितियों की कल्पना करके भविष्य की चिंता करते है,... Read More
Q. वर्तमान में रहें। चिंता क्यों?
A. अहमदाबाद के कुछ सेठ मिले थे। वे भोजन के समय मिल में चले जाते हैं। मेरे साथ भोजन लेने बैठे थे। तब... Read More
Q. मैं अपने जीवन में कुछ भी नियंत्रित क्यों नहीं कर सकता?
A. अपने जीवन को नियंत्रित करने से पहले निम्नलिखित प्रश्नों के बारे में सोचें, जब सब कुछ नियंत्रण से... Read More
Q. चिंताओं से मुक्त कैसे हुआ जाए ? सरल है ! आत्मज्ञान पाये !
A. चिंता तब होती है जब आप किसी ऐसी चीज के मालिक बन जाते हैं, जो आपकी नहीं है । यह आपको खुशी और दर्द... Read More
A. "लोग मुझे पसंद नहीं करते है", "लोग मेरे बारे में क्या सोचते हैं", "दूसरे मेरे बारे में क्या सोचते... Read More
Q. अगर मुझे नौकरी नहीं मिली, तो मे क्या करूँगा? मैं इसके लिए चिंतित हूँ |
A. "मुझे नौकरी नहीं मिल रही है", "मैं अपने कैरियर, जीवन और भविष्य के बारे में चिंतित हूं",“ क्या मुझे... Read More
Q. घर के बीमार सदस्य के लिए चिंता करना कैसे बंद करे?
A. इसमें कोई शक नहीं है की, आप अपने किसी प्रियजन की बीमारी के बारे में सुनते हैं तो यह एक झटके के रूप... Read More
Q. जीवन में सब कुछ खो देने के डर से कैसे छुटकारा पाऊं ?
A. जीवन में सब कुछ खो देने का ड़र बेहद दुर्बल कर सकता है । इसमें किसी को खोने का डर, नियंत्रण खोने का... Read More
subscribe your email for our latest news and events