Related Questions

कोई बार-बार हमें दुःखी करे, तो उसे क्षमा कैसे दे?

pratikraman

प्रश्नकर्ता: कोई व्यक्ति गलती करे, फिर हम से क्षमा माँगे, हम क्षमा कर देते हैं, नहीं माँगने पर भी मन से क्षमा कर देते हैं, किन्तु बार-बार वह व्यक्ति भूल करता रहे तब हम क्या करें?

दादाश्री: प्रेम से समझाकर, समझा सकें उतना समझाएँगे, और कोई उपाय नहीं है और आपके हाथ में कोई सत्ता नहीं है। इस जगत् में हमें क्षमा किए बिना चारा ही नहीं है। अगर आप मा़फ नहीं करोगे तो, मार खाकर मा़फ करना पडे़गा। उपाय ही नहीं है। वह बार-बार भूल नहीं करे आपको उसे ऐसा समझाना चाहिए। ऐसा भाव परिवर्तन कर ले तो बहुत हो गया। वह उसका भाव परिवर्तन कर ले कि अब भूल नहीं करनी है। फिर भी यदि हो जाए तो वह बात अलग है।

लड़के को सब्ज़ी लेने भेजें और वह उसमें से पैसा निकाल ले तो वह जाननकर क्या फायदा है? वह तो जैसा है वैसा ही निबाह लेना चाहिए, उसे थोड़े ही फेंक देंगे? क्या दूसरा लेने जाएँगे? दूसरा मिलेगा भी नहीं न? कोई बेचेगा नहीं।

×
Share on