Related Questions

टीनएजर्स के साथ माता-पिता को कैसा व्यवहार करना चाहिए?

दो पीढ़ियों के बीच के अंतर को कम करने के लिए माता-पिता को पहल करनी होगी। जब बच्चा सोलह वर्ष का हो जाए, तो आपको उसके साथ मित्र की तरह व्यवहार करना चाहिए। उसके साथ मित्र की तरह बातें करोगे तो आपके शब्द अधिक असरकारक होंगे। यदि माता-पिता एक माता या पिता की तरह रहेंगे तो बच्चा आपकी बातों पर कभी ध्यान नहीं देगा।

Parent Child

टीनएजर के साथ व्यवहार करने से पहले उसके साथ मित्र की तरह किस तरह रहें यह जानना महत्वपूर्ण है। इसके लिए नीचे कुछ टिप्स दिए गए हैः

  • अपने बच्चे की रूचि के बारे में बात करें, उनके साथ घूमने जाएँ, खेलने जाएँ, साथ में बैठकर चाय पिएँ, आदि।
  • सबसे पहले तय करो कि मित्र की तरह रहना है, तो फ्रेन्ड के तौर पर रह सकते हो। यदि आपका मित्र कुछ गलत कर रहा है, तो आप उसे चेतावनी देने के लिए किस हद तक जाएँगे? आप उसे केवल उस विषय पर सलाह देंगे जहां वह सुनता है, लेकिन आप उसे डांटेंगे नहीं।
  • आप अपने मित्र को जैसा है वैसा ही स्वीकार करते हो। अगर कोई आपसे पूछे तब सलाह देनी चाहिए - जैसा कि आप कहते हैं कि यह सच है, लेकिन आप उसे यह भी कहते हैं कि वह ठीक लगे ऐसा करने के लिए स्वतंत्र है और आप केवल सुझाव दे रहे हैं। इसी तरह, आप वह करेंगे जो आप चाहते हैं, उसके लिए विनम्रता और सम्मान के साथ उसकी भावनाओं को ठेस पहुँचाए बिना।यदि बच्चे को जबरदस्ती कुछ ना करने के लिए कहा जाता है तो वह पहले वही करेगा क्योंकि माता-पिता और बच्चों का अहंकार एक-दूसरे से टकराता है।
  • इसका मतलब यह नहीं है कि आपको हमेशा उनके सामने अच्छे बने रहना है। बहुत बार टीनेजर्स इतने होशियार होते हैं कि वे आपको बहस में उलझा देते है, तब उनकी बातों में मत आना। सिर्फ इतना कहना कि मैं इस बारे में सोचूँगा। वे आपको भावुक करने के लिए आपको दोषित ठहरा सकते हैं । उस समय एक कदम पीछे हटकर शांत रहना।
  • उनकी उच्च शिक्षा के लिए अपनी सीमा से बाहर न जाएँ। आप उन्हें बता सकते हैं कि आपने लोन लिया है, लोन भरने की जिम्मेदारी उनकी है या उन्हें लोन लेने के लिए कहें।
  • यदि आपको बच्चों के संबंध में उल्टा विचार आए तो तुरंत उसका प्रतिक्रमण कर डालना।

आज की जनरेशन के बारे में दादाश्री ने खोज निकाला है कि आज का युवा वर्ग हेल्दी माइन्डवाला है। खुद के मोह में मस्त रहते हैं, लेकिन कम कषाय, कम ममता, तेजो द्वेष जैसे अपलक्षणों से परे, पढ़े-लिखे लेकिन कम समझदार।

ज़माने के अनुसार एडजस्ट हो जाओ। बेटा नई टोपी पहनकर आए, तब ऐसा मत कहना कि, ऐसी कहाँ से ले आया? उसके बजाय एडजस्ट हो जाना कि, ‘इतनी अच्छी टोपी कहाँ से लाया? कितने में लाया? बहुत सस्ती मिली?’ इस प्रकार एडजस्ट हो जाना। अपना धर्म क्या कहता है कि ‘असुविधा में सुविधा देखो।’ पंचेन्द्रिय ज्ञान असुविधा दिखाता है। और आत्मज्ञान सुविधा दिखाता है। इसलिए आत्मा में रहो।

कई माता-पिता अपनी युवा बेटी की चिंता करते हैं। परम पूज्य दादाश्री निम्नलिखित बातचीत द्वारा व्यवहार कैसे निभाएं इसकी समझ प्रदान करते हैः

प्रश्नकर्ताः मैं अपने किशोर (युवा) बच्चों को स्वतंत्रता नहीं दे सकता। मुझे उन पर भरोसा नहीं है। उन पर शंका होती है। मुझे क्या करना चाहिए?

दादाश्रीः मैंने एक आदमी को उसकी बेटी के बारे में सावधान किया था। उसे मैंने पहले से समझाया था कि ‘यह तो कलियुग है, इस कलियुग का असर बेटी पर भी होता है। इसलिए सावधान रहना।’ वह आदमी समझ गया और जब उसकी बेटी दूसरे के साथ भाग गई, तब उस आदमी ने मुझे याद किया और मेरे पास आकर मुझसे कहने लगा, ‘आपने कही थी वह बात सच्ची थी। अगर आपने मुझे ऐसी बात नहीं बताई होती तो मुझे ज़हर पीना पड़ता।’ ऐसा है यह जगत, पोलंपोल (गड़बड़) ! जो होता है उसे स्वीकार करना चाहिए, जो कुछ भी होता है वह न्याय है। उसके लिए क्या ज़हर पीएँ? नहीं तब तू पागल कहलाएगा। यह तो कपड़ें ढँककर आबरू रखते हैं और कहते हैं कि हम खानदानी हैं।

हमारा एक खास संबंधी था, उसकी चार बेटियाँ थीं। वह बहुत जागृत था, मुझसे कहता है, ‘ये बेटियाँ बड़ी हो गई, कॉलेज गई, लेकिन मुझे इन पर विश्वास नहीं होता।’ उस पर मैंने कहा, ‘कॉलेज साथ में जाना और वे कॉलेज से निकलें तब पीछे-पीछे आना।’ इस प्रकार एक बार जाएगा पर दूसरी बार क्या करेगा? बीवी को भेजेगा? अरे, विश्वास कहाँ रखना है और कहाँ नहीं रखना, इतना भी नहीं समझता? हमें बेटी से इतना कह देना चाहिए, ‘देखो बेटी, हम अच्छे घर के लोग हम खानदानी, कुलवान हैं।’ इस प्रकार उसे सावधान कर देना। बाद में जो हुआ सो ‘करेक्ट’, उस पर शंका नहीं करने की। कितने शंका करते होंगे? जो इस मामले में जागृत हैं, वे शंका करते रहते हैं। ऐसा संशय रखने से कब अंत आएगा?

इसलिए किसी भी प्रकार की शंका हो तो उत्पन्न होने से पहले ही उखाड़ कर फेंक देना। यह तो बेटियाँ बाहर घूमने-फिरने जाती हैं, खेलने जाती हैं, उसकी शंका उत्पन्न हुई तो हमारा सुख-चैन टिकता है? नहीं।

अतः कभी बेटी रात देर से आए तो भी शंका मत करना। शंका निकाल दो तो कितना लाभ हो? बिना वजह डराकर रखने का क्या अर्थ है? एक जन्म में कुछ परिवर्तन होनेवाला नहीं। उन लड़कियों को बिना वजह दुःख मत पहुँचाना, बच्चों को दुःख नहीं देना। बस इतना जरूर कहना कि, ‘बेटी, तू बाहर जाती है लेकिन देर मत करना, हम खानदानी लोगों में से हैं, हमें यह शोभा नहीं देता, इसलिए ज्यादा देर मत करना।’ इस तरह सब बात करना, समझाना। लेकिन शंका करना ठीक नहीं होगा कि ‘किसके साथ घूम रही होगी, क्या कर रही होगी?’ और कभी रात बारह बजे आए, तब भी दूसरे दिन कहना कि, ‘बेटी, ऐसा नहीं होना चाहिए।’ उसे अगर घर से बाहर कर दें तो वह किसके वहाँ जाएगी। उसका ठिकाना नहीं। फायदा किस में है? कम से कम नुकसान हो, उसमें फायदा है न? कम से कम नुकसान हो, वही फायदेमंद। इसलिए मैंने सभी से कहा है कि ‘रात को देर से आएँ तो भी लड़कियों को घर में आने देना। उन्हें बाहर मत निकाल देना।’ वर्ना ये तो बाहर से ही निकाल दें, ऐसे गरम मिज़ाज लोग हैं! काल कैसा विचित्र है! कितना दुःखदाई काल है! और ऊपर से यह कलियुग है, इसलिए घर में बिठाकर उन्हें समझाना।

बच्चों की शादी को लेकर चिंता होती है?

दादाश्रीः बेटी अपना हिसाब(कर्म) लेकर आई होती है। उनकी शादी की चिंता नहीं करनी चाहिए। बेटी के बारे में चिंता आपको नहीं करनी है। बेटी के आप पालक हो। बेटी अपने लिए लड़का भी लेकर आई होती है। हमें किसी को कहने जाने की जरूरत नहीं कि हमारी बेटी है, उसके लिए लड़के को जन्म देना। क्या ऐसा कहने जाना पड़ता है? अर्थात अपना सबकुछ लेकर आई होती है। तब बाप कहेगा, ‘यह पच्चीस साल की हुई, अभी भी उसका ठीकाना नहीं हुआ, ऐसा है-वैसा है,’ यों सारा दिन गाता रहता है। अरे! वहाँ पर लड़का सत्ताईस का हुआ है लेकिन तुझे मिला नहीं, क्यों शोर मचा रहा है? सो जा चुपचाप! वह बेटी अपना टाइमिंग (समय) सेट करके आई है।

चिंता करने से तो अंतराय कर्म होता है। वह कार्य विलंबित होता है। हमें किसी ने बताया हो कि फलाँ जगह पर एक लड़का है, तो हमें प्रयत्न करना है। चिंता करने को भगवान ने ‘ना’ बोला है। चिंता करने से तो एक अंतराय और पड़ता है और वीतराग भगवान ने क्या कहा है कि ‘आप चिंता करते हो तो आप ही मालिक हो क्या? आप ही दुनिया चलाते हो?’ इसे ऐसे देखें तो पता चले कि अपने को तो संडास जाने की भी स्वतंत्र शक्ति नहीं है। अगर बंद हो जाए तो डॉक्टर बुलाना पड़ता है। तब ऐसा लगता है कि यह शक्ति हमारी है, परंतु यह शक्ति हमारी नहीं है। क्या यह किसी दूसरी शक्ति के अधीन नहीं है ?

Related Questions
  1. बच्चों के विकास में माता-पिता की भूमिका क्या है?
  2. बच्चों से कैसे बात करें ?
  3. कैसे बात करें कि बच्चे आपकी बात सुने?
  4. बच्चों को जितना हो सके जंक फूड कम खाने के लिए कैसे मार्गदर्शन करें?
  5. जब आपके बच्चे गलतियाँ करें तो क्या करें?
  6. बिना कटु वचन कहे बच्चों को किस प्रकार शिष्ट करें? शिष्टाचार और अनुशासन के सहित बच्चों की परवरीश कैसे करें?
  7. जिद्दी एवं गुस्सैल बच्चों के साथ कैसा व्यवहार करें?
  8. ज़िद्दी या अवज्ञाकारी बच्चों के साथ कैसा व्यवहार करें?
  9. बच्चों के सामने माता-पिता का व्यवहार कैसा होना चाहिए?
  10. बच्चों के ऊपर चिल्लाना किस तरह बंद करें? किच-किच कैसे बंद करें?
  11. बच्चों की बुरी आदतें कैसे छुड़ाएँ ?
  12. बच्चों के शिक्षण में माता-पिता की क्या भूमिका है?
  13. टीनएजर्स के साथ माता-पिता को कैसा व्यवहार करना चाहिए?
  14. बच्चों को नैतिक मूल्य कैसे सिखाएँ?
  15. माता-पिता और बच्चों के बीच का संबंध कैसे मज़बूत करें?
  16. वसीहत में बच्चों को कितना देना चाहिए?
  17. बच्चों के लिए की गई प्रार्थना में कितनी शक्ति है? बच्चों के लिए प्रार्थना कैसे करें?
×
Share on