विवाहित जीवन में पति-पत्नी के बीच होने वाली नोकझोंक को लेकर एक-दूसरे की शिकायत करना एक आम बात है। प्रायः पति की यह शिकायत रहती कि पत्नी किच-किच करती है और पत्नी शिकायत करती है कि ‘उन्हें जो काम करने चाहिए वो काम वे कभी करते ही नहीं हैं।’ हमेशा होने वाले इन झगड़ों के फल स्वरूप दुःख और पीड़ा ही होती है। इतना ही नहीं, दोनों में भेद पड़ जाता है। इसका हल सिर्फ तभी निकल सकता है जब आप पत्नी के साथ प्रेम पूर्वक रहने की कला और उसकी किच-किच का समझदारी पूर्वक हल निकालने की कला सीख लेते हैं।
पत्नी की किच-किच का हल कैसे निकाला जाए, उसकी समझ परम पूज्य दादाश्री ने अपने सत्संगों में दी है। उनके साथ किए गए सत्संगों का आंशिक अवतरण नीचे प्रस्तुत किया गया है।
क्या आपने कभी खुद से पूछा है कि आपकी पत्नी आपके साथ क्यों किच-किच करती है? वे आपके साथ इसलिए किच-किच करती हैं क्योंकि उन्हें आपके व्यवहार से दुःख हुआ है। उन्हें दुःख नहीं होना चाहिए। यदि उन्हें दुःख होता हो तो आपको प्रतिक्रमण करना चाहिए। आपको हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि आप उन्हें सुखी रखें। आपको आत्मनिरिक्षण करना चाहिए कि ‘मुझसे ऐसी कौन सी गलतियाँ हो जाती हैं जिनकी वजह से उसे दुःख पहुँचता है?’ जब आपको समझ में आ जाए कि आपसे कौन सी गलती हो रही है तो अपने व्यवहार में परिवर्तन लाने का निरंतर प्रयास करना चाहिए ताकि उन्हें दुःख ना हो।
ऑफिस में आप एक कर्मचारी की भूमिका में होते हैं तो घर में पति की भूमिका निभाते हैं। परिस्थिति के अनुसार आपको भूमिका निभाना आना चाहिए। एक कर्मचारी के रूप में, एक पति के रूप में अपने कर्तव्य का निर्वाह करना क्या सीखना नहीं पड़ेगा? क्या ऐसा होता है कि आपकी पत्नी आपको किच-किच करती रहती है? इसका कारण यह है की आप जानते ही नहीं उससे कैसा व्यवहार करना चाहिए। यदि आपको योग्य व्यवहार करना आता तो वह भी आपको दुःख नहीं देती। आपकी पत्नी आपको दुःखी करने नहीं बल्कि आपका घर संभालने आयी हैं। फिर भी जब दोनों में से किसी एक में अपनी भूमिका निभाने में कुछ कमी रह जाए तो दूसरे की किच-किच शुरू हो जाती है। हाँ! क्योंकि आप का व्यवहार कुशल नहीं हैं इसलिए वह आपके साथ किच-किच करती है।
प्रश्नकर्ता : हम जब गाड़ी में जाते हैं तब वह मुझे कहती रहती है, गाड़ी कहाँ मोड़नी है, कब ब्रेक लगाना, ऐसा गाड़ी में मुझे कहती रहती है, यानी टोकती है गाड़ी में, ‘ऐसे चलाओ, ऐसे चलाओ!’
दादाश्री : तो उसके हाथ में दे देना, उसे सौंप देना गाड़ी, गाड़ी उसे सौंप देना। झंझट ही नहीं। समझदार आदमी! किट-किट करे, तब उसे कहना, ‘ले, तू चला!’
प्रश्नकर्ता : तब वह कहेगी, ‘मेरी हिम्मत नहीं है।’
दादाश्री : क्यों? तब कहना, ‘उसमें तुम्हें क्या हर्ज है? तब क्या तुम्हें ऊपर लटका रखा है कि टोकती रहती हो?’ गाड़ी उसे सौंप देना। ड्राईवर हो तो पता चले टोकने पर, यह तो घर का आदमी है इसलिए टोकती रहती है।
जब आपकी कार गरम हो जाती है तब उसे छड़ी से मारते हो या रेडियेटर को ठंडा करने का उपाय करते हो? स्वभाविक है पंखा शुरू करके रेडियेटर को ठंडा करने का तरीका ढूँढ़ निकालते हो। उसी तरह जब आपकी पत्नी किच-किच करना शुरू करे, तबः
१) आप पलट वार मत किजिए।
२) अपने व्यवहार में इस तरह से परिवर्तन लाइये कि उसे किच-किच करने का कोई कारण ही न मिले।
३) आपका परस्पर व्यवहार ऐसा हो जाना चाहिए कि एक-दूसरे के लिए जो प्रेम है वह घटे नहीं।
१) जो एक ‘मिनट’ भी झंझट में नहीं पड़े, उसीको कहते हैं पति। जिस प्रकार मित्र के साथ नहीं बिगड़ने देते उसी तरह संभालना चाहिए। अगर मित्र के साथ संभालकर नहीं चलेंगे तो मित्रता टूट जाएगी।
२) पत्नी का पति होना आ गया, ऐसा कब कहा जाएगा। जब पत्नी निरंतर पूज्यता का अनुभव करे।
३) आपका पतिपना कब तक रह सकेगा जब तक आप गुनाह में नहीं आओगे तब तक।
क्लेश हम खुद ही पैदा करते हैं और इसके लिए कोई दोषी नहीं। इस विषय पर अधिक समझने के लिए पढ़िये यह पुस्तक “भुगते उसी की भूल”
Q. वैवाहिक जीवन को कैसे सुखी बनाएँ?
A. परम पूज्य दादाश्री और उनकी धर्मपत्नी हीराबा का वैवाहिक जीवन संपूर्ण शांतिमय, परस्पर आदर और विनयवाला... Read More
Q. विवाहित जीवन की समस्याओं के कारण क्या हैं?
A. जब आपकी शादी होती हा तब आप अपने मन में एक आदर्श विवाहित जीवन का चित्रण करते हो, ‘मेरा विवाहित जीवन... Read More
Q. विवाहित जीवन की समस्याओं का किस तरह समाधान लाएँ?
A. लोगों में अपने साथी के साथ होने वाली समस्याओं का समाधान ला सकने की क्षमता कम हो गई है। और जब टकराव... Read More
Q. अपने जीवनसाथी के साथ व्यवहार करने के टीप्स (उपाय)
A. कई बार हमारे दैनिक जीवन में, हमें व्यवसायिक क्षेत्र में, लोगों के साथ किस तरह बातचीत करनी चाहिए और... Read More
Q. क्रोधित (गुस्सैल) पत्नी के साथ किस तरह व्यवहार करें?
A. विवाहित जीवन में कभी न कभी, ऐसी स्थितियाँ आती हैं, जब आपको पत्नी के क्रोध का सामना करना पड़ता है।... Read More
Q. वैवाहिक जीवन में आर्थिक समस्याओं को कैसे दूर करें?
A. पति-पत्नी को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आर्थिक समस्याओं का सामना न करना पड़े। जितनी ज़रूरत हो... Read More
A. हमारे रोज़मर्रा के जीवन में मतभेद होते रहते हैं। इस तरह के मतभेद होने का मूल कारण अभिप्राय में... Read More
A. वर्तमान समय में तलाक लेने का प्रचलन बढ़ गया है। इस संदर्भ में आपको भी एक बार तो ऐसा विचार आता ही... Read More
Q. क्या मुझे मेरे जीवनसाथी को उसकी गलतियाँ बतानी चाहिएँ?
A. कई बार ऐसा होता है कि जीवनसाथी एक दुसरे की गलतियाँ बताना चाहते हैं । जब वे आपको आपकी गलतियाँ बताते... Read More
Q. विवाहित जीवन में मैं क्षमा क्यों माँगूँ?
A. कई बार अपने जीवन साथी के साथ व्यवहार करते समय हम जाने अंजाने उन्हें दुःख दे देते हैं। हमारी इच्छा... Read More
Q. क्या मुझे शादी कर लेनी चाहिए या डेट पर जाना चाहिए?
A. शादी की उम्र होते ही लोगों के मन में बहुत सारे प्रश्न उठते हैं और उलझनें होती हैं जैसे कि शादी कर... Read More
A. “जीवनसाथी कैसे चुने” इस पर निर्णय करना कई लोगों के लिए यह बहुत कठिन प्रश्न है। जैसे-जैसे हम बड़े... Read More
subscribe your email for our latest news and events