Related Questions

अपने मातहत का रक्षण क्यों करना चाहिए ?

जगत् तो प्यादों को, अन्डरहैन्ड को धमकाए ऐसा है। अरे, साहब को धमका न, वहाँ हम जीतें तो काम का! जगत् का ऐसा व्यवहार है। जब कि भगवान ने एक ही व्यवहार कहा था कि तेरे 'अंडर' में जो आया उसका तू रक्षण करना। अंडरहैन्ड का रक्षण करें, वे भगवान हुए हैं। मैं छोटा था तब से ही अन्डरहैन्ड का रक्षण करता था।

अभी यहाँ कोई नौकर चाय की ट्रे लेकर आए और वह गिर जाए तब सेठ उसे धमकाते हैं कि 'तेरे हाथ टूटे हुए हैं? दिखता नहीं है?' अब वह तो नौकर रहा बेचारा। वास्तव में नौकर कभी कुछ तोड़ता नहीं है, वह तो 'रोंग बिली़फ' से ऐसा लगता है कि नौकर ने तोड़ा। वास्तव में तोड़नेवाला दूसरा ही है। अब वहाँ निर्दोष को दोषी ठहराते हैं, नौकर फिर उसका फल देता है, किसी भी जन्म में।

प्रश्नकर्ता : तो उस समय तोड़नेवाला कौन हो सकता है?

दादाश्री : वह हम 'ज्ञान' देते हैं उस समय सब खुलासा दे देते हैं। यह तोड़नेवाला कौन, चलानेवाला कौन, वह सब 'सॉल्व' कर देते हैं। अब वहाँ वास्तव में क्या करना चाहिए? भ्राँति में भी क्या अवलंबन लेना चाहिए? नौकर तो 'सिन्सियर' है, वह तोड़े ऐसा नहीं है।

प्रश्नकर्ता : चाहे जितना 'सिन्सियर' हो पर नौकर के हाथों टूट गया तो परोक्ष रूप से वह जिम्मेदार नहीं है?

दादाश्री : जिम्मेदार है! पर हमें वह कितना जिम्मेदार है वह समझना चाहिए। हमें सबसे पहले उसे पूछना चाहिए कि 'तू जला तो नहीं न?' जल गया हो तो दवाई लगाना। फिर धीरे से कहना कि अब जल्दी मत चलना आगे से। 

Related Questions
  1. वास्तव में दुःख क्या है?
  2. बच्चों को कैसे सँभालें?
  3. शब्दों से बच्चों को दुःख होता है, तो बच्चों के साथ कैसे व्यवहार करें?
  4. बच्चों को उनकी गलतियाँ सुधारने के लिए कैसे डाँटना-डपटना चाहिए?
  5. मेरा बीवी के साथ बहुत ज़ोरदार झगड़ा हो गया है- इसमें किसकी गलती है?
  6. सामनेवाला झगड़ा करने आए, तब मुझे क्या करना चाहिए?
  7. पुरुष और स्त्री के बीच होनेवाले झगड़ों का अंतिम समाधान क्या है?
  8. टकराव कैसे हल कर सकते हैं?
  9. टेढ़ी पत्नी/पति के साथ कैसा व्यवहार करें?
  10. टकराव को हल करने में ‘सही इरादे’ का क्या महत्व है?
  11. जीवन का ध्येय क्या होना चाहिए
  12. आदर्श व्यापार क्या है और इसकी सीमा क्या होनी चाहिए ?
  13. व्यापार के खतरों को ध्यान में रखें, लेकिन डर ना रखें।
  14. आज यदि कोई व्यक्ति ईमानदारी से बिज़नेस करना चाहे तो बिज़नेस में नुकसान होता है, ऐसा क्यों ?
  15. मुझे अपने बिज़नेस को लेकर बहुत चिंता होती है। यह चिंता कैसे बंद हो ?
  16. कोई ग्राहक नहीं है, कोई बिज़नेस नहीं है, मैं क्या करूँ ?
  17. हमारे पास बहुत सारा पैसा है, लेकिन घर में शांति नहीं है ?
  18. उधार चुकाने की शुद्ध भावना रखें।
  19. सत्ता का दुरुपयोग कितना खतरनाक है ?
  20. अपने मातहत का रक्षण क्यों करना चाहिए ?
×
Share on