Related Questions

प्रेमी के साथ आत्महत्या के लिए किए गए प्रॉमिस के क्या परिणाम आते हैं? क्या प्रेम के लिए आत्महत्या करनी चाहिए?

दुर्भाग्यवश, प्रेमी सामाजिक, आर्थिक या सांस्कृतिक भिन्नताएँ, जो उन्हें एक होने से रोकती हैं, उनसे छुटकारा पाने के लिए आत्महत्या करने का प्रॉमिस करके आत्महत्या कर लेते हैं। साथ में जीवन जीने की कोई आशा न होने के कारण, वे निराश होकर अपने जीवन का अंत कर लेते हैं। कुछ ऐसे भी होते हैं, जो अपने प्रेमी की मृत्यु के पश्चात् आगे का जीवन अकेले बिताने के डर से आत्महत्या कर लेते हैं।

हालाँकि, आत्महत्या करने के परिणाम बहुत भयंकर होते हैं। लोग इसे अपने दुःखों से मुक्ति मानते हैं, परंतु इससे भविष्य में अधिक दुःख ही आएँगे।

जब दो प्रेमी एक ही समय में आत्महत्या करते हैं, तब क्या होता हैं?

Suicide Prevention

जब दो प्रेमी साथ में आत्महत्या करने का फैसला करते हैं, तब वे ऐसा इस उम्मीद के साथ करते हैं कि वे अगले जन्म में एक साथ होंगे। यह संभव नहीं है, क्योंकि अगले जन्म व्यक्ति के खुद के कर्मों से निर्धारित होते हैं। वे इस जीवन में कर्म बाँधते हैं, और अगले जन्म में उनके परिणामों का अनुभव करते हैं। कर्म के इस सिद्धांत को कोई बदल नहीं सकता।

इसलिए अगले जन्म में एक होने की इच्छा कितनी भी प्रबल हो, पर उससे कोई फर्क नहीं पड़ता। अपने खुद के कर्मों से ही अगला जन्म तय होता है।

हम संयोगों के उदय के समय कर्म बाँधते हैं। इस समय के दौरान, हम सबकी अपनी-अपनी राय होती हैं और हम अपने-अपने तरीके से प्रतिक्रिया देते हैं, जिससे तय होता है कि हम किस प्रकार के कर्म बाँध रहे हैं। क्योंकि हम सब की राय और दृष्टिकोण अलग-अलग होते हैं, इसलिए हम सब के लिए यह असंभव है कि हम एक ही जगह पर, एक ही समय पर जन्म लें, ताकि हम फिर से एक-दूसरे से अगले जन्म में मिल सकें। इसलिए शांति से जीवन जीना बेहतर है। दुःख चाहे कितना भी बड़ा हो, उसे शांत मन से हल करने का निश्चय करें। एक दृढ़ संकल्प करें कि समाधान खोजेंगे और अपने कष्टों पर विजय पाएँगे। आत्महत्या कभी भी विकल्प के रूप में नहीं होनी चाहिए, क्योंकि उसके परिणाम आपको अगले जन्म में भुगतने पड़ेंगे।

प्रेमी के साथ आत्महत्या करने के बारे में परम पूज्य दादा भगवान क्या कहना चाहते है, आइए पढ़ें:

प्रश्नकर्ता: दो लोग प्रेमी हों और घरवालों का साथ नहीं मिले तो आत्महत्या कर लेते हैं। ऐसा बहुत बार होता है तो वह प्रेम है, उसे क्या प्रेम माना जाएगा?

दादाश्री: आवारा प्रेम! उसे प्रेम ही कैसे कहा जाए? इमोशनल होते हैं और पटरी पर सो जाते हैं! और कहेंगे, ‘अगले भव में दोनों साथ में ही होंगे।’ तो वह ऐसी आशा किसी को करनी नहीं चाहिए। वे उनके कर्म के हिसाब से फिरते हैं। वे वापिस इकट्ठे ही नहीं होंगे!!

प्रश्नकर्ता: इकट्ठे होने की इच्छा हो तब भी इकट्ठे होते ही नहीं?

दादाश्री: इच्छा रखने से कहीं दिन फिरते हैं? अगला भव तो कर्मों का फल है न! यह तो इमोशनलपन है।

प्रेम में आत्महत्या करने के अलावा अन्य क्या उपाय हो सकते हैं?

ज़रा सोचिए... यदि आप आत्महत्या कर लेते हैं, तो साथ होने की हर संभावना को आप स्वयं ही समाप्त कर देते हैं। यह तो लड़ाई शुरू होने से पहले ही भागने जैसा है। इसके बजाय इन उपायों को आज़माइए:

  • अपने माता-पिता के साथ खुलकर और ईमानदारी के साथ रहें। उनसे कुछ भी न छुपाएँ।
  • आपके साथी में कौन-कौन-सी विशेषताएँ हैं? वह आपको कैसे खुश रखते हैं? ये सब बातें अपने माता-पिता को समझाइए।
  • अपने माता-पिता का दृष्टिकोण भी ध्यान से सुनिए।
  • धैर्य बनाए रखें और शांत रहें।
  • अपना मन शांत रखें, कोई भी निर्णय ज़ल्दबाजी में न लें।
  • दोनों पक्षों के साथ खुले मन से बातचीत करें।
  • अपने माता-पिता को मनाने की पूरी कोशिश करें। आख़िरकार माता-पिता अपने बच्चों को खुश ही देखना चाहते हैं। उनकी इच्छाओं के विरुद्ध मत जाइए। यदि आप अपने माता-पिता को दुःखी करते हैं, तो आप कैसे जीवन में खुश रह सकते हैं?
  • हमें अपने जीवनसाथी और माता-पिता के बीच मतभेद पैदा नहीं होने देना चाहिए।
  • यदि आप सचमुच एक-दूसरे से प्रेम करते हैं, पर साथ नहीं रह सकते, तो आपको अपने साथी की सुख-शांति के लिए प्रार्थना करनी चाहिए कि वे जहाँ भी रहे, खुश रहे। यही सच्चे प्रेम की पहचान है।
Related Questions
  1. क्या उद्वेग या भावनात्मक तनाव व्यक्ति को आत्महत्या करने के लिए ज़्यादा प्रेरित करता है? इसके उपाय क्या हैं?
  2. लोग आत्महत्या क्यों करते हैं? आत्महत्या के विचारों का कारण क्या है?
  3. प्रेमी के साथ आत्महत्या के लिए किए गए प्रॉमिस के क्या परिणाम आते हैं? क्या प्रेम के लिए आत्महत्या करनी चाहिए?
  4. किशोरावस्था में आत्महत्या के कारण क्या है? युवानो में आत्महत्या का प्रमाण क्यों बढ़ रहा है?
  5. आत्महत्या के बाद क्या होता है? आत्महत्या क्यों नहीं करनी चाहिए?
  6. जब आप आत्महत्या करने का महसूस करें तो क्या करें?
  7. जब आप किसी व्यक्ति को इस हद तक दुःख पंहुचा देते है कि उसे आत्महत्या करने का मन हो तब क्या करना चाहिए
  8. आत्महत्या के विचारों से कैसे निपटें?
  9. टूटे हुए दिल के घाव को कैसे भरें और ब्रेकअप के बाद आत्महत्या को कैसे रोका जाए उसके बारे में सीखें
  10. असफलता से सफलता तक - जानें कि असफलता पर कैसे काबू पाया जाए और आत्महत्या को कैसे रोका जाए
  11. जब कोई बुरी घटना घटित होती है क्या तब आपने कभी विचार किया है, 'मैं अपने दुःखों से मुक्त होना चाहता हूँ, मुझे मेरे जीवन का अंत लाना है?'
  12. 'मैंने अपनी नौकरी खो दी है। मैं कर्ज में डूबा हूँ। मैं मरना चाहता हूँ।' कर्ज़ के बारे में सलाह लें और कर्ज़ की वजह से होनेवाली आत्महत्या से बचें।
  13. मेरे प्रियजन की मृत्यु हो गई है। मैं अकेला हूँ और मैं अब और जीना नहीं चाहता हूँ। क्या अकेलेपन में आत्महत्या करना ही एक उपाय है?
  14. कोई मुझे नहीं समझता। कोई भी मेरी परवाह नहीं करता। मैं अपना जीवन समाप्त करना चाहता हूँ। मुझे क्या करना चाहिए?
  15. मुझसे गलती हो गई। मैं अब और नहीं जीना चाहता। मैं खुद को मार डालना चाहता हूँ।
  16. आत्महत्या करने जैसे विचार यदि आपको परेशान कर रहे हैं, तो उससे बचने के लिए यहाँ से सहायता प्राप्त कीजीए।
  17. आध्यात्म विज्ञान के माध्यम से आत्महत्या के विचारों को कैसे रोकें।
×
Share on