भूतकाल गॉन, भविष्य परसत्ता...
प्रश्नकर्ता: वर्तमान में एक्ज़ेक्टली कैसे रहे, उसका उदाहरण देकर समझाइए।
दादाश्री: अभी आप किसमें हो? कुसंग में हो या सत्संग में हो? होटल में हो या शेयर बाज़ार में उसका पता नहीं चलता आपको? कौन से बाज़ार में हो?
प्रश्नकर्ता: सत्संग में हूँ।
दादाश्री: सत्संग में हो। अत: अभी आप वर्तमान में रह रहे हो। चार दिन पहले आपके छ:सौ रुपये खो गए हों, और वह याद आए तो वह भूतकाल बन गया। उसे यहाँ वर्तमान में याद करो, तो भूतकाल को खींच लाए । और यहाँ आने में अड़चन पड़ी हो , तो सोचते हैं कि कहीं अड़चन आएगी, अब तो ऐसा करना है, वैसा करना है, यहाँ वर्तमान में बैठे-बैठे भविष्य काल के विचार करें, तो वह भविष्य काल कहलाता है। वर्तमान में रहने को कहते हैं। क्या गलत कहते हैं? समझ में आगया सब?
प्रश्नकर्ता: अब समझ में आ गया।
दादाश्री: पिछले साल बेटा मर गया हो और वह सत्संग में याद आए तो वह मन का स्वभाव है, वह दिखाता है, तब खुद भूतकाल में खो जाता है। बाकी यू ही खो जाए ऐसा इंसान नहीं है। कोई कहनेवाला होना चाहिए। कोई दखलंदाज़ी करनेवाला हो तो तुरंत मन भीतर चिल्लाता है, मन दिखाता है, ‘लडक़ा मर गया है न! मेरा बेटा...’ ‘अब वह तो हो गया, हमें इससे क्या लेना-देना? यहाँ क्यों लेकर आया इस फाइल को, ऑफिस की फाइल को यहाँ क्यों ले आया?डाँटकर निकाल देना।
इस तरह से विभाजन करना नहीं आए तो क्या हो सकता है? रसोईघर में भी ‘बेटा मर गया’ ऐसा लगता है, तब फिर हें... रस-पूड़ी हो न, तब भी सुख चला जाता है न?
प्रश्नकर्ता: चला जाता है।
दादाश्री: उस घड़ी बेटे का विचार आए तो गेट आउट, ऑफिस में आना, ऐसा नहीं कह सकते?
प्रश्नकर्ता: हाँ, कह सकते हैं न।
दादाश्री: ऐसा क्यों आया, ऐसे कहना चाहिए। वे आपके बुलाने से आए हैं, लेकिन आपको कहना है कि ‘यहाँ पर नहीं, कम इन द ऑफिस।’ और रस-रोटी खाते समय याद आया कि वहाँ पर जात्रा में जाना है, वहाँ मेरा खाने का ठिकाना नहीं पड़ेगा! अरे भाई, अभी क्यों आया? ऐसा विचार आता है भीतर, नहीं आता?
प्रश्नकर्ता: आता है।
दादाश्री: तब फिर आपको क्या कहना है? कि ‘यहाँ से गेट आउट। वहाँ जो होना होगा, तब देख लेगें हम। ऑन द मोमेन्ट,’ कह देना।
न करो अप्राप्त की चिंता
अहमदाबाद के कुछ सेठ मिले थे। मेरे साथ भोजन लेने बैठे थे। तब सेठानी सामने आकर बैठीं। मैं ने पूछा, ‘सेठानीजी, आप क्यों सामने आकर बैठीं?’ तो बोली, ‘सेठजी ठीक से भोजन नहीं करते हैं, एक दिन भी।’ भोजन करते समय मिल में गये होते हैं, इससे मैं समझ गया। जब मैं ने सेठजी को टोका तो बोले, ‘मेरा चित्त सारा वहाँ (मिल में) चला जाता है।’ मैं ने कहा, ‘ऐसा मत करना। वर्तमान में थाली आई उसे पहले, अर्थात प्राप्त को भुगतो, अप्राप्त की चिंता मत करो। जो प्राप्त वर्तमान है उसे भुगतो।
चिंता होती हो तो फिर भोजन लेने रसोईघर में जाना पड़े? फिर बेडरुम में सोने जाना पड़े? और ऑफिस में काम पर...
प्रश्नकर्ता: वो भी जाते हैं।
दादाश्री: वे सारे डिपार्टमेन्ट है। तो इस एक ही डिपार्टमेन्ट की उपाधि हो, उसे दूसरे डिपार्टमेन्ट में मत ले जाना। एक डिवीजन मे जायें तो वहाँ जो हो वह सब कामपूर्णतया कर लेना। पर दूसरे डिविजन में भोजन करने गये, तो पहले डिविजन की उपाधि वहीं छोड़कर, वहाँ भोजन लेने बैठें तो स्वाद से भोजन करना। बेडरुम में जाने पर भी पहलेवाली उपाधि वहीं की वहीं रखना। ऐसा आयोजन नहीं होगा, वह मनुष्य मारा जायेगा। खाने बैठा हो तब चिंता करे कि ऑफिस में साहब डाँटेंगे तब क्या करेंगे? अरे, डाँटेंगे तब देख लेंगे, अभी चैन से भोजन ले न!
भगवान ने क्या कहा था कि, ‘प्राप्त को भुगतो, अप्राप्त की चिंता मत करो।’ अर्थात क्या कि, ‘जो प्राप्त है उसे भुगतो!’
दादावाणी June 2000 (Page #13 – Paragraph #18 to #21, Page #14 - Paragraph #1 to #11)
Q. त्रिकालज्ञान किसे कहा जाता है? क्या सर्वज्ञ भगवान भूतकाल और भविष्यकाल के सभी पर्याय जानते हैं?
A. त्रिकालज्ञान वर्तमान में रहकर तीनों काल का देखाई दें,वह है त्रिकालज्ञान। प्रश्नकर्ता:... Read More
Q. भविष्य की चिंता क्यों नहीं करनी चाहिए?
A. भविष्य की चिंता बिगाड़े वर्तमान; दूर के पहाड़ देखने के बजाय नज़दीक की ठोकर से बचो। प्रश्नकर्ता:... Read More
Q. भूतकाल का मेमोरी / स्मृति से कनेक्शन है या नहीं?
A. राग-द्वेष अनुसार मेमोरी प्रश्नकर्ता: दादा, भूतकाल का मेमोरी से कनेक्शन है या नहीं? और मेमोरी तो... Read More
A. बरते वर्तमान में सदा वर्तमान में रहना यही व्यवस्थित मैं आपसे कहता हूँ कि वर्तमान में रहना... Read More
A. अभिप्राय किस तरह छूटें? कोई हमसे दग़ा कर गया हो वह हमें याद नहीं करना चाहिए। पिछला याद करने से... Read More
Q. भविष्य की चिंता नहीं करें तो कैसे चलेगा? क्यों कल की चिंता ना करें?
A. भूतकाल, अभी कौन याद करता है? प्रश्नकर्ता: कल की चिंता नहीं करें तो कैसे चलेगा? दादाश्री: कल होता... Read More
A. वर्तमान में बरतें, ज्ञानी प्रश्नकर्ता: युग की परिभाषा में यह पहली बार कलियुग आया है? दादाश्री: हर... Read More
subscribe your email for our latest news and events