Related Questions

उदासी क्या है?

जिस क्रोध में तंत हो, वही क्रोध कहलाता है। उदाहरण के तौर पर, पति-पत्नि रात में खूब झगड़े, क्रोध ज़बरदस्त धधक उठा, पूरी रात दोनों जागते हुए पड़े रहे। सुबह बीवी ने चाय का प्याला ज़रा पटककर रखा, तो पति समझ जाएगा कि अभी तंत है! यही क्रोध है। फिर भले ही तंत कितने भी समय के लिए हो! अरे, कई लोगों को तो सारी ज़िंदगीभर रहता है! बाप बेटे का मुँह नहीं देखता और बेटा बाप का मुँह नहीं देखता! क्रोध का तंत तो बिगड़े हुए चेहरे पर से ही पता चल जाताहै।

तंत एक ऐसी चीज़ है कि पंद्रह साल पहले आपका अपमान किया हो और वह व्यक्ति पंद्रह साल तक आपको नहीं मिला हो, लेकिन वह व्यक्ति आपको आज मिल जाए तो मिलते ही आपको सब याद आ जाता है, वह तंत। बाकी तंत किसी का भी जाता नहीं है। बड़े-बड़े साधु महाराज भी तंतवाले होते हैं। रात को यदि आपने कुछ मज़ाक उड़ाया हो न, तो पंद्रह-पंद्रह दिनों तक आप से बात नहीं करेंगे, वह तंत!

×
Share on