Related Questions

यदि कोई हमसे झगड़ा करने आये तो ऐसी परिस्थिति में हम टकराव से कैसे बचें

अगर कोई हमारे साथ टकराव करने आये तब ऐसी परिस्थिति में हम टकराव से कैसे बच सकते हैं? मान लो एक व्यक्ति बहुत जागृत और सचेत है और दूसरा व्यक्ति झगड़ा करने को आतुर है , क्या संघर्ष होना निश्चित नहीं ?

कितनी देर तक एक व्यक्ति दीवार से टकरा सकता है? यदि आप दीवार से टकरा जाते हैं, तब आपको क्या करना चाहिए? आपको उसके साथ झगड़ा करना चाहिए ? इसी प्रकार, जिस किसी के साथ भी आप टकराव में आते हैं, वह सभी दीवारें ही है। उस परिस्थिति में आपको क्या करना चाहिए? आपको परख़ना और स्वीकार करना चाहिए कि वे सभी दीवारें ही हैं। तब आपको कोई समस्या नही होगी।

यदि कोई आपसे जान-बूझकर झगड़ा करने आता है , तब आप टकराव से बचने का पूरा प्रयास करें।

जब आप किसी व्यस्त सड़क को पार करते हैं, तब आप दुर्घटनाओं से बचने के लिए कितने सतर्क रहते हैं। ठीक उसी तरह की सतर्कता, आप अपने दैनिक जीवन में दूसरों के साथ व्यवहार करते हुए रखें।और यदि आपका जाने अनजाने में किसी के साथ टकराव हो भी जाता है तो आप उस परिस्थिति को किसी के साथ द्वेष किए बिना, शांति और सहजता से सुलझाएं।

मान लीजिये आपको सड़क पर चलते हुए सामने एक लैम्पपोस्ट दिखता है।तो क्या आप उससे टकराएंगे? नहीं, आप अपना रास्ता बदलेंगे और उससे बचने के लिए आप घूम कर जाएंगे। और यदि आपके सामने से बैल भागते हुए आए? तब भी आप अपना रास्ता बदलेंगे और उसके रस्ते से हट जायेंगे। ऐसा ही करेंगे ना? और यदि आप रास्ते में सांप या बड़ा सा पत्थर देखते हैं तब? तब भी आप स्वभाविक रूप से अपना रास्ता बदल ही लेंगे ना?

अब, आपने ऐसा किसलिए किया? ‘अपनी ही भलाई के लिए’, आप टकराव में आने से बचे।

क्योंकि आप जानते हैं, यदि आप इन में से किसी के साथ भी टकराएंगे तो आपको ही चोट पहुंचेगी और आप खुद को ही गंभीर रूप से घायल कर लेंगे! यहां, आप अपने आप को जोखिम में डालने के कारण को भली भांति समझते हैं।

हालाँकि, आप दूसरे व्यक्तियों के साथ टकराने के गंभीर परिणामों को समझने में असमर्थ हैं।तो यह और भी ज्यादा गंभीर है और कल्पना से कहीं अधिक नुकसानदायक है।

इसलिए किसी के साथ टकराव किये बिना समाधान निकालें। यदि कोई आपको उत्तेजित करने का प्रयास करता है, तब आप स्वयं को संयमित रखे।उसके साथ घर्षण किये बिना ,सहजता से बाहर निकल जाएँ। टकराव की स्थितयों से बचना हमारे अपने हित में है। किसी भी कीमत पर टकराव से बचें और समाधान लाने का प्रयास करें।

×
Share on