Related Questions

मुझे इस बात की चिंता होती है कि लोग मुझे पसंद नहीं करते और मेरे बारे में क्या सोचते होंगे ? जब कोई मेरा अपमान करें तब मुझे क्या करना चाहिए?

"लोग मुझे पसंद नहीं करते है", "लोग मेरे बारे में क्या सोचते हैं", "दूसरे मेरे बारे में क्या सोचते हैं?" ये कुछ वाक्य है, जो हमारे दिमाग में चिंता उत्पन्न करते हैं और हमारी शांति भंग करते हैं । इस समय आपको अपने आप से कुछ सवाल करने चाहिए :

लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं उससे अपनी शांति क्यों बर्बाद करें ? तो, इस बारे में चिंता करना कैसे बंद करे, कि दुसरे आपके बारे में क्या सोचते हैं ?

दुनिया इस तरह की बातें करेगी चाहे आपने कुछ किया हो या न किया हो । एक बार जब आपने अपना काम ईमानदारी और सही तरीके से किया, तो फिर सुकून से रहे और बाकि सब क़ुदरत पर छोड़ दें । क्योंकि परिणाम आपके हाथ में नहीं हैं । क़ुदरत यह सब करती है । तो कहिये, “जो भी होता है वो सही होता है” और आगे आने वाले परिणामो का स्वीकार करें । 

परिणाम अच्छे लेबल या बुरे लेबल के रूप में हो सकते है, जो लोग आप से जोड़ने की कोशिश करते हैं । लेकिन क्या आप जानते हैं कि वे लेबल तभी टिकते हैं, जब वे आपके लिए मायने रखते हैं, जब वे आपको प्रभावित करते हैं ? यदि आप लेबल को अपने ऊपर चिपकने की अनुमति नहीं देते हैं, तो वे तुरंत वहां पर ही बेअसर हो जाते हैं । 

सच्चाई यह है, कि चिंता कभी भी आपको अपनी वर्तमानस्थिति को हल करने में मदद नही करेगी । लेकिन, यदि आप अपने जीवन में घटने वाली घटनाओं के पीछे रहने वाले विज्ञान को समझे हैं, तो आप चिंताओं से ग्रस्त नहीं होंगे ।

जब अपमान का डर निकल जाता हैं

जब अपमान का भय हमारे भीतर से निकल जाता है, तो हमे कोई ऐसा व्यक्ति से मिलना नहीं होगा, जो हमारा अपमान करे । जब तक अपमान का भय है, तब तक अपमान का लेन-देन चलता रहेगा । जब डर निकल जाता है, तो लेन-देन भी बंद हो जाता हैं । और भय के जाने के लिए, पता होना चाहिए कि, “कोई व्यक्ति आपका अपमान नहीं कर सकता हैं अगर आपके साथ उनका कोई कर्म का खाता नहीं हो और यदि आपका कर्म का खाता बाकि होगा, तो कोई भी आपको नहीं छोड़ेगा ।” 

इसलिए हमारे रास्ते में जो कुछ भी आता है, वह हमारे ही कर्मो का परिणाम है । अगर आपको लगता है कि लोग मुझे पसंद नहीं करते हैं, तो यह हमारे पिछले कर्मों के कारण है कि लोग हमें दु:ख पहुँचाते हैं, या हमारी मदद करते हैं । यदि लोग हमें पसंद नहीं करते हैं, तो यह हमारा पिछले जन्म में की हुई गलती का परिणाम है, जो इस जन्म में लोगों के माध्यम से मिल रही है । इसलिए हम अपने सभी पिछले खातों को निपटाने और किसी भी नए खाते का निर्माण न करने पर ध्यान दें ।

हम यह कैसे करें ?

एक पल के लिए सोचिये, किसी का अपमान करने को हमे बैंक से लोन लेने की तरह समझे । अपने पिछले जन्म में, जब आपने किसी का अपमान किया था, तो जैसे आपने बैंक से ऋण (लोन) लिया था । जिसे आपको चुकाना पड़ेगा । फिर इस जीवन में, लोग आकर आपका अपमान करते हैं, तो क़ुदरत ने आपको ऋण (लोन) चुकाने का मोका दिया है, उस अपमान पर प्रतिक्रिया न दे । लेकिन, आप क्या करते हैं ? आप प्रतिक्रिया करते हैं कि, “यह मेरा अपमान क्यों कर रहा हैं ?” तो जब आपके पुराने ऋण(लोन) का निपटारा किया जा रहा था, जब आपका अपमान किया जा रहा था, तो आपने एक नया ऋण बनाया यानी आपने नए कर्म को बांधा । इसके अलावा, यदि आप बदले में उस व्यक्ति का पाँच बार अपमान करते हैं, तो आप अपना ऋण ओर बढ़ा देते हैं ।

हैरानी की बात यह है कि हमें इस एक अपमान को स्वीकार करने में बहुत तकलीफ हो रही हैं और फिर भी हम अपने लिए आमंत्रित दु:खों की मात्रा बढ़ाते हैं । पाँच और अपमानों का एक नया खाता जोड़कर, जो अब भविष्य में हमारे पास वापस आयेंगे !

Related Questions
  1. चिंता क्या है? चिंता करने का मतलब (कारण)क्या है?
  2. चिंता क्यों ज्यादातर लोगो की बड़ी समस्या है ? चिंता और परेशानी के कारण क्या है ?
  3. तनाव क्या है?
  4. क्या मैं चिंता रहित रहकर व्यापार कर सकता हूँ?
  5. चिंता करना क्यों बंद करे ? तनाव और चिंता के क्या प्रभाव है ?
  6. किन प्रभावी तरीकों से चिंता करना रोक कर जीना शुरू किया जाये? चिंता कैसे न करें ?
  7. क्या मुझे भविष्य की चिंता करनी चाहिए ?
  8. वर्तमान में रहें। चिंता क्यों?
  9. मैं अपने जीवन में कुछ भी नियंत्रित क्यों नहीं कर सकता?
  10. चिंताओं से मुक्त कैसे हुआ जाए ? सरल है ! आत्मज्ञान पाये !
  11. मुझे इस बात की चिंता होती है कि लोग मुझे पसंद नहीं करते और मेरे बारे में क्या सोचते होंगे ? जब कोई मेरा अपमान करें तब मुझे क्या करना चाहिए?
  12. अगर मुझे नौकरी नहीं मिली, तो मे क्या करूँगा? मैं इसके लिए चिंतित हूँ |
  13. घर के बीमार सदस्य के लिए चिंता करना कैसे बंद करे?
  14. जब जीवनसाथी से धोखा मिल रहा हो, तो चिंता और संदेह से कैसे छुटकारा पाये ?
  15. जीवन में सब कुछ खो देने के डर से कैसे छुटकारा पाऊं ?
×
Share on