Related Questions

हम हमारी क्रोध की समस्याओं को कैसे सुधारें?

प्रश्नकर्ता : हम से क्रोध हो जाए और गाली निकल जाए तो किस तरह सुधारें?

दादाश्री : ऐसा है कि यह जो क्रोध करता है और गाली देता है, वह अपने आप पर कंट्रोल नहीं है, इसलिए यह सब हो जाता है। कंट्रोल करने के लिए पहले कुछ समझना चाहिए। यदि हमारे पर कोई क्रोध करे, तो हमसे बरदाश्त होगा या नहीं, यह सोचना चाहिए। हम क्रोध करें, उससे पहले हमारे ऊपर कोई क्रोध करे तो हमसे बरदाश्त होगा? अच्छा लगेगा या नहीं? हमें जितना अच्छा लगे, उतना ही वर्तन औरों के साथ करना चाहिए।

वह तुझे गाली दे और तुझे दिक्कत न हो, डिप्रेशन नहीं आए, तो आप भी करना, वर्ना बंद कर देना। गालियाँ तो देनी ही नहीं चाहिए। यह तो एक तरह की पाशवता है। अन्डरडेवेलप्ड पीपल्स, अनकल्चर्ड (अल्पविकसित मनुष्य, असंस्कृत)!

×
Share on