प्रश्नकर्ता : हम से क्रोध हो जाए और गाली निकल जाए तो किस तरह सुधारें?
दादाश्री : ऐसा है कि यह जो क्रोध करता है और गाली देता है, वह अपने आप पर कंट्रोल नहीं है, इसलिए यह सब हो जाता है। कंट्रोल करने के लिए पहले कुछ समझना चाहिए। यदि हमारे पर कोई क्रोध करे, तो हमसे बरदाश्त होगा या नहीं, यह सोचना चाहिए। हम क्रोध करें, उससे पहले हमारे ऊपर कोई क्रोध करे तो हमसे बरदाश्त होगा? अच्छा लगेगा या नहीं? हमें जितना अच्छा लगे, उतना ही वर्तन औरों के साथ करना चाहिए।
वह तुझे गाली दे और तुझे दिक्कत न हो, डिप्रेशन नहीं आए, तो आप भी करना, वर्ना बंद कर देना। गालियाँ तो देनी ही नहीं चाहिए। यह तो एक तरह की पाशवता है। अन्डरडेवेलप्ड पीपल्स, अनकल्चर्ड (अल्पविकसित मनुष्य, असंस्कृत)!
Book Name: क्रोध (Page #24 Last, Page #25 Paragraph #1, #2)
A. क्रोध यानि खुद अपने घर को माचिस से जलाना, जिसमें पहले खुद जलते हैं, फिर दूसरों को जलाते हैं। जैसे... Read More
A. अनंतानुबंधी क्रोध: क्रोध से सामनेवाले व्यक्ति को ऐसे शब्द सुना दिए जिससे सामनेवाले का मन ऐसा टूट... Read More
Q. क्या गुस्सा कमज़ोरी है या ताकत?
A. प्रश्नकर्ता : तब फिर मेरा कोई अपमान करे और मैं शांति से बैठा रहूँ तो वह निर्बलता नहीं... Read More
Q. लोग क्रोधित क्यों हो जाते हैं?
A. आम तौर पर जब अपनी धारणा के अनुसार नहीं होता, हमारी बात सामनेवाला न समझे, डिफरेन्स ऑफ व्यूपोइन्ट हो... Read More
Q. मैं क्रोध करते-करते थक गया हूँ। क्रोध से छुटकारा कैसे पाएँ?
A. लोग पूछते है, ''यह हमारे क्रोध का क्या इलाज करें?'' मैंने कहा, ''अभी आप क्या करते हैं?'' तब कहते... Read More
Q. अपने जीवन में हम क्रोध को कैसे दूर करें?
A. कुछ लोग जागृत होते हैं, वे कहते हैं कि यह क्रोध होता है वह हमें पसंद नहीं है, फिर भी करना पड़ता... Read More
Q. रिश्तों में क्रोध पर कैसे काबू पाएँ?
A. प्रश्नकर्ता : हम क्रोध किस पर करते हैं, ओफ़िस में सेक्रेटरी पर क्रोध नहीं करते और होस्पिटल में नर्स... Read More
Q. मैं अपने क्रोध को कैसे नियंत्रित करूँ?
A. प्रश्नकर्ता : मेरा कोई नज़दीकी रिश्तेदार हो, उस पर मैं क्रोधित हो जाता हूँ। वह उसकी दृष्टि से शायद... Read More
Q. क्या आप क्रोध से मुक्ति चाहते हैं? आत्मज्ञान पाएँ!
A. यह सब आप नहीं चलाते, क्रोध-मान-माया-लोभ आदि कषाय चलाते हैं। कषायों का ही राज है! 'खुद कौन है' उसका... Read More
subscribe your email for our latest news and events
