इस ‘रेसकोर्स’ में अभी तक किसी का नंबर नहीं लगा। सिर्फ हाँफ-हाँफकर मर जाते हैं। ‘हम’ इस भागदौड़ में कभी नहीं उतरते। ‘हम’ तो एक ही शब्द कहते हैं कि, ‘भाई, हम में बरकत नहीं है।’
परम पूज्य दादा भगवानइस जगत् को कोई जीत ही नहीं पाया है। इसलिए हमारी एक बहुत गहरी खोज है कि जो इस जगत् से जितवाए। ‘हम तो हारकर बैठे हैं, तुझे जीतना हो तो आ जा।’
परम पूज्य दादा भगवानखुद हारकर जो जीतनेवाले को आर्शीवाद देता है वह मोक्ष में जाता है, ‘कम्पलीट’ हो जाता है!
परम पूज्य दादा भगवानआप कहें कि ‘हम हार चुके हैं’ तो जगत् आपको छोड़ देगा। हमने यह खोज की है। क्योंकि जगत् की बराबरी करने गए, उस वजह से कितने ही जन्म लेने पड़ेंगे। इसलिए आखिर में ‘हार गए,’ कहकर हम बैठ गए।
परम पूज्य दादा भगवानsubscribe your email for our latest news and events