यह पूरी दुनिया दु:ख में ही फँसी हुई है। दु:ख किस वजह से है? अज्ञानता की वजह से। अज्ञानता से राग-द्वेष होते रहते हैं और उससे यह दु:ख है। ‘ज्ञान’ से ही दु:ख का अभाव बरतता है। अन्य कोई उपाय है ही नहीं।
परम पूज्य दादा भगवानsubscribe your email for our latest news and events