More

त्रिमंदिर में आने वाले दर्शनार्थियों के लिए उनकी ज़रूरत के अनुसार और उनकी यात्रा आरामदायक बनी रहे, इस उद्देश्य से भोजनालय तथा अतिथिगृह जैसी विभिन्न सुविधाएँ उपलब्ध हैं।

चलिए, यहाँ उपलब्ध विभिन्न सुविधाओं को देखते हैं:

भोजनालय की सुविधाएँ:

त्रिमंदिर में भोजनालय के लिए विभिन्न सुविधाएँ नीचे इस प्रकार हैं:

१) उणोदरी भवन (मंदिर भोजनशाला)

यहाँ हर दिन सुबह के नाश्ते और भोजन के समय इस प्रकार से हैं:

  • सुबह के नाश्ते का समय - सुबह ७ से ८.३०
  • दोपहर के भोजन का समय - दोपहर १२ से १.30
  • शाम के भोजन का समय - शाम ७ से ८.३०

यदि आप बड़े ग्रुप में आ रहे हैं, तो भोजन के लिए ऑनलाइन बुकिंग पहले से करा लेना हितकारी है।

उणोदरी भवन
अंबा रिफ्रेशमेंट

२) अंबा रिफ्रेशमेंट: यहाँ, दर्शनार्थी विभिन्न प्रकार के शुद्ध शाकाहारी भारतीय व्यंजनों का स्वाद ले सकते हैं। अंबा रिफ्रेशमेंट का समय इस प्रकार है:

सुबह ९ बजे से दोपहर २ बजे तक और दोपहर ३.३० बजे से रात ९ बजे तक

अधिक जानकारी के लिए इस नंबर पर संपर्क करें: # +91 9924343916 / +91 9099943916

३) समरसी: इस रेस्टोरेंट में दर्शनार्थियों के लिए सुबह का नाश्ता तथा दोपहर और शाम के भोजन में मिठाई और नमकीन सहित पूरी थाली परोसी जाती है।

यदि आप बड़े ग्रुप में आ रहे हैं, तो भोजन के लिए ऑनलाइन बुकिंग पहले से करा लेना हितकारी है।

अधिक जानकारी के लिए इस नंबर पर संपर्क करें: # 9924344428

४) फ़िफ़्टी एट सिक्स्टी एट: आप इस मल्टी-क्यूज़ीन रेस्टोरेंट में विभिन्न प्रकार के शुद्ध शाकाहारी व्यंजनों का स्वाद ले सकते हैं। यह रेस्टोरेंट त्रिमंदिर के पीछे स्थित टाउनशिप के परिसर में है।

समरसी
फ़िफ़्टी एट सिक्स्टी एट

अतिथिगृह/आवास सुविधाएँ

अडालज त्रिमंदिर में ठहरने के लिए निम्नलिखित सुविधाएँ उपलब्ध हैं:

१) डॉरमेट्री और स्टॉप एंड स्टे गेस्ट हाउस: यहाँ रात रुकने के लिए ज़रूरी सुविधाएँ मौजूद हैं। साथ ही, यहाँ एसी और नॉन-एसी जैसे विबिन्न कमरे भी उपलब्ध हैं। अधिक जानकारी के लिए इस नंबर पर संपर्क करें: # +91 9924273300

स्टॉप एंड स्टे
डॉरमेट्री

२) अंबा सूट्स: यह होटेल त्रिमंदिर के पीछे स्थित टाउनशिप के परिसर में है। यहाँ आपकी सभी ज़रूरतें पूरी करने के लिए वेल-फर्निश्ड 41 डीलक्स रूम, 13 सुइट रूम और 5 ट्विन रूम उपलब्ध हैं। सुइट रूम में एक आकर्षक सीटिंग एरिया, वर्क डेस्क और पूरी तरह से सुसज्जित ड्राई पेंट्री उपलब्ध है। यहाँ आपको छोटे या लंबे सफर के लिए बेहतरीन ऐसे आधुनिक और मिनिमलिस्टिक डिज़ाइन का सुंदर संगम देखने को मिलेगा। अधिक जानकारी के लिए नीचे इस नंबर पर संपर्क करें: # +91 9924394394

रोज़मर्रा की सुविधाएँ, शॉपिंग और भोजन की व्यवस्था एवं अंबा फार्मसी शॉप नज़दीक में ही स्थित हैं। यहाँ, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), एचडीएफसी बैंक (HDFC), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI) और यूनियन बैंक (UBI) की शाखाएँ एटीएम (ATM) सुविधाओं सहित नज़दीक में ही उपलब्ध हैं।

अंबा सूट्स
अंबा सूट्स
×
Share on